पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)।
बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम मूसेपुर जयसिंह में आज गौसेवा और ग्रामीण विकास को समर्पित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल द्वारा किया गया, जबकि मौके पर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर शिलापट का अनावरण किया।


कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, गौसेवा आयोग के सदस्य अनुराग शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार त्यागी, एसडीएम बरखेड़ा, खंड विकास अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, बरखेड़ा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान मूसेपुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने उद्बोधन में विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी ने कहा कि —
“गोमाता का शास्त्रीय और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से अत्यंत महत्व है। गाय हमारी संस्कृति, पर्यावरण और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की आधारशिला है।”
वहीं गौसेवा आयोग से नामित सदस्य अनुराग शर्मा ने कहा कि —
“गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों को दैनिक जीवन में अपनाने से गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। यह न केवल धार्मिक, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी उपयोगी पहल है।”
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामवासियों को गौ संरक्षण, स्वच्छता, और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया।
मूसेपुर जयसिंह में हुआ यह आयोजन न केवल गौसेवा के प्रचार-प्रसार का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीण विकास और सामुदायिक एकता का संदेश भी लेकर आया।

