त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ एफएसडीए यानी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान (8 से 17 अक्टूबर) के तहत अलीगढ़ और मथुरा जिलों में छापेमारी की गई।
इस अभियान का नेतृत्व अपर आयुक्त प्रशासन रेखा एस. चौहान और संयुक्त आयुक्त खाद्य हरिशंकर सिंह ने किया। टीम ने कई डेयरियों और गोदामों पर छापा मारते हुए मिलावटी दूध और नकली पनीर बनाने के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया।
👉 जनपद मथुरा में — राकेश डेयरी, भूरा डेयरी, विनोद बाबा डेयरी, गगन गणेश मिल गोदाम और विष्णु डेयरी में
रिफाइंड पामोलीन ऑयल, स्किम्ड मिल्क पाउडर, मिश्रित दूध और खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल पकड़ा गया।
मौके से भारी मात्रा में नकली पनीर और मिलावटी दूध नष्ट किया गया। इन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और एफआईआर दर्ज कराई गई।
📌 अशोक गोदाम से डेयरियों को फार्मलीन और अन्य रसायन बेचने की पुष्टि के बाद उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया।
👉 वहीं अलीगढ़ में चौधरी डेयरी, सबाना डेयरी, मुन्ना डेयरी, शिव डेयरी और सौरभ एजेंसी पर छापे पड़े।
यहां से करीब 15 टन दूध-पनीर नष्ट किया गया, जिसकी कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
डेयरियों में पोस्टर कलर, सोयाबीन दाल, अपमिश्रक रसायन और ऑपटिकल वाइटनिंग एजेंट तक का प्रयोग किया जा रहा था।
🚫 कुल मिलाकर 8 डेयरियों और 2 दुकानों के लाइसेंस निलंबित,
5 प्रतिष्ठानों पर एफआईआर,
और कई अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
डॉ. रोशन जैकब ने कहा —
“त्योहारों पर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हर जिले में अभियान जारी रहेगा।”
