Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » थाना निजामाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी

थाना निजामाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी

आजमगढ़, निजामाबाद | 13 मई 2025

थाना निजामाबाद पुलिस ने एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में की गई, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

???? घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 20 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा थाना निजामाबाद में तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को अरशद पुत्र किताबु निवासी ग्राम बढ़नपुर, थाना निजामाबाद द्वारा अपने भाई बादल के साथ मिलकर अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में थाना निजामाबाद में मु.अ.सं. 136/25 अंतर्गत धारा 140(3), 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

???? धारा में वृद्धि:

प्रारंभिक जांच एवं साक्ष्यों के संकलन के बाद मामले में अभियुक्त बादल पुत्र किताबु निवासी गन्धुवई (बढ़नपुर), थाना निजामाबाद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में वृद्धि की गई। इनमें धारा 65(1)/115(2) बीएनएस एवं धारा 3/4(2) पाक्सो एक्ट शामिल हैं, जो यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण से संबंधित हैं।

???? गिरफ्तारी का विवरण:

दिनांक 12 मई 2025 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह टीम के साथ अभियुक्त बादल को उसके घर से शाम लगभग 7:20 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की गई।

???? पुलिस का बयान:

थाना प्रभारी का कहना है कि “पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। बालिकाओं की सुरक्षा व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई प्राथमिकता है।”


यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सजगता और संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो समाज में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या