Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » AZAMGARH: थाना जहानागंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, पंचायत भवन में चोरी करने वाला अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

AZAMGARH: थाना जहानागंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, पंचायत भवन में चोरी करने वाला अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

आजमगढ़, 28 अप्रैल 2025
थाना जहानागंज पुलिस ने पंचायत भवन में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त से एक ई-रिक्शा की स्टेपनी और एक हैंडपम्प बरामद किया गया है।

मामला क्या था?

???? दिनांक 16 अप्रैल 2025 को नौशाद अहमद की तहरीर पर थाना जहानागंज में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पंचायत भवन का गेट तोड़कर ई-रिक्शा की बैटरी, स्टेपनी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।
साथ ही, दिनांक 15 जनवरी 2025 को श्री राम प्रसाद वर्मा द्वारा एक और चोरी की शिकायत दी गई थी, जिसमें उनके कारखाने से मोटर, हैंडपम्प और अन्य सामान चोरी किया गया था। दोनों मामलों में मुकदमे पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की थी।

गिरफ्तारी का विवरण

✅ पुलिस टीम ने आज 28 अप्रैल 2025 को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र रामनवल राम, निवासी मोलनापुर, थाना जहानागंज, उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया।
✅ गिरफ्तारी लगड़ा बाबा पुलिया के पास, समय करीब 05:12 बजे सुबह की गई।
✅ अभियुक्त के कब्जे से एक ई-रिक्शा की स्टेपनी और एक हैंडपम्प बरामद किया गया।

पंजीकृत अपराध

  1. मु0अ0सं0-137/25 धारा 305/331(4)/317(2) BNS थाना जहानागंज, आजमगढ़।

  2. मु0अ0सं0-12/25 धारा 305(1)/317(2) BNS थाना जहानागंज, आजमगढ़।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव

  • उ0नि0 श्री विनय कुमार

  • उ0नि0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी

  • का0 ऋषि कुमार

  • का0 विनय कुमार पटेल

  • का0 अनुप कुमार

  • का0 अमरजीत यादव

  • चालक हे0का0 गोविन्द सिंह

वरिष्ठ अधिकारियों का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या