जौनपुर, 28 अप्रैल 2025
जनपद जौनपुर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना चंदवक पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चंदवक पुलिस टीम ने धारा-303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित तीन वांछित शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी कैसे हुई:
आज दिनांक 28.04.2025 को थाना चंदवक पुलिस टीम ने हरिहरपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान के पास घेराबंदी कर तीन वांछित चोरों को धर दबोचा। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
-
इमरान हासमी उर्फ कल्लू पुत्र गुलाम, निवासी खुज्जी, थाना चंदवक, जौनपुर।
-
नासिर पुत्र शमशुल, निवासी बलरामगंज, थाना चोलापुर, वाराणसी।
-
कल्लू उर्फ आजाद चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान, निवासी लखनपुरा, थाना चोलापुर, वाराणसी।
अपराधिक मामला:
-
अभियुक्तगण मु0अ0सं0-99/25 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस थाना चंदवक जनपद जौनपुर से वांछित थे।
-
तीनों आरोपी चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और क्षेत्र में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
तेज बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना चंदवक
-
उपनिरीक्षक मदन शर्मा, थाना चंदवक
-
उपनिरीक्षक राजेश्वर पाण्डेय, थाना चंदवक
-
हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार सिंह, थाना चंदवक
पुलिस टीम की तत्परता और मुस्तैदी के चलते अपराधियों को नियत समय में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बयान:
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
