वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में जनपद आजमगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज थाना अहरौला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।— आजमगढ़ पुलिस
आज दिनांक 13.05.2025 को थाना अहरौला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रि0उ0नि0 नितेश कुमार चौबे मय हमराह पुलिस टीम के साथ पुराचितू विड़हर अण्डरपास के नीचे मौजूद थे। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सौगंध यादव पुत्र मनोज यादव निवासी चक-चरांव, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 189/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
