Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » चोरी की बंदूक के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार – रौनापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

चोरी की बंदूक के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार – रौनापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

आजमगढ़ | संवाददाता

थाना रौनापार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोकहरा में डकैती और हमले के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने चोरी की गई बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी सुनील राय पुत्र स्व. रामशब्द राय निवासी जोकहरा ने थाने में सूचना दी थी कि दिनांक 10 जून को ड्यूटी से लौटते समय गांव के पास स्थित एक गोदाम के पास उग्रसेन राय, हरेन्द्र राय, प्रवीण राय उर्फ बलदाऊ, आदिश राय समेत कुल सात लोगों ने उसे घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की और उसका लाइसेंसी असलहा, 13 कारतूस, एक बेसलेट व ₹2200 नकद छीन लिया। जाते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में थाना रौनापार पर दिनांक 11 जून को मुकदमा अपराध संख्या 227/25, धारा 3(5), 115(2), 352, 351(3), 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गुरुवार तड़के करीब 1:40 बजे पुलिस टीम ने विशेष दबिश के दौरान अभियुक्त प्रवीण राय उर्फ बलदाऊ राय पुत्र हरेन्द्र राय, उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी ग्राम जोकहरा को जोकहरा-पिपरही रोड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से लूटी गई बंदूक भी बरामद की गई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बी.एन.एस. की वृद्धि की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

  • उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह (चौकी प्रभारी, महुला)

  • हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार

  • कांस्टेबल रामचंद्र यादव, दिलीप कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार

प्रवीण राय पर इससे पूर्व भी थाना रौनापार में मुकदमा अपराध संख्या 159/23 धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए शेष फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या