गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:
प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचे एक युवक के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव हुआ, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है। 22 वर्षीय मिथुन नामक युवक को उसकी प्रेमिका ने न सिर्फ धोखे से घर बुलाया, बल्कि उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। यही नहीं, युवती ने अपने चार भाइयों के साथ मिलकर गंभीर रूप से घायल युवक को घर के बाहर एक प्लॉट में फेंक दिया।
पूरा मामला:
घटना गोरखपुर की है, जहां मिथुन नामक युवक देर रात अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने उसके घर पहुँचा था। वहीं, पहले से योजना बनाकर युवती ने उसकी निर्ममता से गुप्तांग काट डाला और फिर अपने भाइयों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर एक प्लॉट में फेंकवा दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती:
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता का बयान:
मिथुन के पिता जय करण ने बताया कि युवती उनके बेटे से 8 वर्ष बड़ी है और परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। उनका आरोप है कि युवती ने योजनाबद्ध तरीके से मिथुन को फोन कर बुलवाया और फिर इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया।
जांच जारी:
पुलिस ने पीड़ित के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। युवती और उसके चारों भाइयों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है
