आजमगढ़, 30 मई 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा आज पुलिस लाइन, आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिसकर्मियों की ड्रेस, अनुशासन और परेड कौशल का निरीक्षण किया। इस परेड में पुलिस लाइन तथा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक सहित डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल ने भाग लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव शर्मा एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे।
एसएसपी हेमराज मीना ने परेड के उपरांत पुलिस मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जिला नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, नफीस कार्यालय एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुव्यवस्था व रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, यूपी 112 के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की स्थिति की समीक्षा की गई। वाहनों में मौजूद टैबलेट, दंगा नियंत्रण उपकरण एवं अन्य उपकरणों की स्वच्छता व क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया। प्रभारी यूपी 112 को वाहनों की कमी दूर करने व नियमित देखरेख हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने तैनात कर्मियों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण वर्दी में रहकर ड्यूटी करें, कर्तव्य निष्ठा एवं अनुशासन का पालन करते हुए जनता से विनम्र व मधुर व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने बल को सतर्क, सक्षम एवं जनसेवी पुलिसिंग की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।
