आजमगढ़, 30 मई 2025: आज दिनांक 30.05.2025 को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष और न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी मीना ने बताया कि पुलिस प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाना है। इस दौरान कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
