Home » देश » एमपी के सरकारी स्कूल की लापरवाही उजागर, रद्दी कागज़ पर मिड-डे मील परोसा गया

एमपी के सरकारी स्कूल की लापरवाही उजागर, रद्दी कागज़ पर मिड-डे मील परोसा गया

श्योपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले से सरकारी स्कूल की लापरवाही का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में बच्चों को बर्तन की जगह रद्दी कागज़ों पर मिड-डे मील परोसा जाता देखा गया।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कलेक्टर अर्पित वर्मा ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में गंभीर लापरवाही पाई गई, जिसके बाद स्कूल प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा, भोजन तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) का अनुबंध भी रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि बच्चों के भोजन से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस घटना ने पूरे प्रदेश में मिड-डे मील योजना की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या