दतिया (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले में शनिवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का पुतला जलाया।
इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने भी आज़ाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जलाया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झड़प शुरू हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और हालात पर काबू पाया। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


