लखनऊ, 09 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और इसका लाभ प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं पेंशनधारकों को मिलेगा।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर होगा। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन पा रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होगी।
सरकार के इस निर्णय से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में उत्साह का माहौल है। कर्मचारी संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे महंगाई के इस दौर में एक महत्वपूर्ण राहत बताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने समय-समय पर कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए हैं, जिनमें वेतन संशोधन, भत्तों में बढ़ोतरी और पेंशन संबंधी सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
इस फैसले से प्रदेश सरकार पर हर साल करोड़ों रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता दी है।
