नई दिल्ली/श्रीनगर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार सुबह दिल्ली वापसी की। वे सीधे कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की आपात बैठक में शामिल हुए।
अब खबर है कि राहुल गांधी शुक्रवार, 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का दौरा करेंगे। यह दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रहा है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी।
दौरे का मकसद:
पीड़ित परिवारों से मिलना
आतंकवाद की घटनाओं पर शांति और संवेदना का संदेश
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
राहुल गांधी पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रह चुके हैं। उनका यह दौरा राजनीतिक से ज्यादा मानवीय संवेदना के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।
