Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » “आजमगढ़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न — व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश!”

“आजमगढ़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न — व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश!”

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन सभागार, जनपद आजमगढ़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर / सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप मालिक, बैंक मित्र, माइक्रोफाइनेंस कर्मी सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी प्रमुख सुरक्षा सम्बन्धी समस्याएँ रखीं।
जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों — यातायात पुलिस, नगर पालिका, विद्युत विभाग आदि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी निरीक्षक ए.एच.टी. श्री अभयराज मिश्रा, उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शरफराज अहमद, उप निरीक्षक यातायात श्री धन्नजय शर्मा, उप निरीक्षक श्री गुरु ज्ञानचंद पटेल, महिला सेल प्रभारी, थाना ए.एच.टी. के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या