आजमगढ़, 13 मई 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना रौनापार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आजमगढ़ पुलिस आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।— आजमगढ़ पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी द्वारा थाना रौनापार पर तहरीर दी गई थी कि दिनांक 09 मई 2025 को समय करीब दोपहर 2 बजे, उसकी पुत्री को उत्तम सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी कईता, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस प्रकरण में थाना रौनापार पर दिनांक 10.05.2025 को मु0अ0सं0 163/25, धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 मई 2025 को अपहृता की सकुशल बरामदगी कर ली गई। आज 13 मई 2025 को चौकी प्रभारी महुला उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराह पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 10:10 बजे लाटघाट बाजार से वांछित अभियुक्त उत्तम सिंह (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
