Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » आजमगढ़ के मुबारकपुर में लावा परछन के दौरान वीडियो बनाने से मना करने पर हुई मारपीट — अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 और अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे!

आजमगढ़ के मुबारकपुर में लावा परछन के दौरान वीडियो बनाने से मना करने पर हुई मारपीट — अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 और अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे!

मुबारकपुर, आजमगढ़ | 12 जून 2025
ग्राम बम्हौर में विवाह समारोह के दौरान लावा परछन के समय महिलाओं और लड़कियों का वीडियो बनाने और छेड़खानी करने के मामले में एक और वांछित अभियुक्त रहमान पुत्र शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

🔴 क्या था मामला?
दिनांक 03 जून 2025 को राकेश कन्नौजिया के विवाह समारोह में महिलाएं जब पोखरे पर परछन करने गईं, तभी दूसरे समुदाय के लड़कों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अभद्र टिप्पणियां करने लगे। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।

गिरफ्तारी विवरण:
उप निरीक्षक गिरीश कुमार एवं उनकी टीम ने आज सुबह 8:40 बजे अभियुक्त रहमान को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया।

पंजीकृत मुकदमा – मु.अ.सं. 228/2025
धारा: 3(5), 115(2), 352, 351(3), 109, 110, 125, 61(2)74, 61(2) BNS

  • SC/ST Act की धाराएँ 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V के तहत मामला दर्ज।

अब तक कुल गिरफ्तारियां: 06 अभियुक्त और 01 किशोर अपचारी हिरासत में।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल:

  • उ0नि0 गिरीश कुमार

  • का0 संदीप शर्मा
    (थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़)

पुलिस का कहना है – शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है, जल्द होगी कड़ी कार्रवाई।

 

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या