Home » देश » UTTARPRADESH » AGRA » आगरा के नंदपुरा में दलितों की ज़मीन पर विवाद! सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन — “वृक्षारोपण के नाम पर छीनी जा रही है ज़मीन!”

आगरा के नंदपुरा में दलितों की ज़मीन पर विवाद! सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन — “वृक्षारोपण के नाम पर छीनी जा रही है ज़मीन!”

आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर — नंदपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि इस अभियान के नाम पर आसपास के लाखों दलितों से उनकी परंपरागत ज़मीनें छीनी जा रही हैं।

इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद श्री रामजीलाल सुमन ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात की और एक लिखित ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की।

सांसद ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई दलित समाज के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जब तक जांच पूरी न हो, तब तक भूमि पर कोई भी सरकारी कार्रवाई रोकी जाए।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि मामले की रिपोर्ट तलब की गई है और संबंधित विभागों से तथ्यात्मक विवरण मांगा गया है। प्रशासन का कहना है कि “यदि कहीं भी ग़लत तरीके से भूमि पर वृक्षारोपण हुआ है, तो उसे तत्काल रोका जाएगा।”

इस घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक हलचल तेज़ है। दलित समुदाय के लोग प्रशासन के रवैये से नाराज़ हैं और सामाजिक संगठन भी इस मुद्दे पर खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या