नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025।
बॉलीवुड के चहेते कॉमिक एक्टर राजपाल यादव एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ‘भूल भुलैया 3’ में अपने छोटे पंडित अवतार से सबको गुदगुदाने के बाद अब वह वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे राजपाल यादव ने अपने करियर और निजी जीवन से जुड़े कई दिलचस्प राज साझा किए।
अगर एक्टर नहीं बनते तो…
फेस्टिवल के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर वह एक्टर नहीं बनते तो किस प्रोफेशन में होते, तो राजपाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ऐसा काम करने का सपना देखा था, जिसमें लोगों से जुड़ने और उन्हें खुश देखने का मौका मिले। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से फील्ड का नाम नहीं बताया, लेकिन उनके जवाब ने उनके भीतर छुपे संवेदनशील कलाकार को जरूर दिखा दिया।
कॉमेडी को दिया सबसे बड़ा स्थान
राजपाल यादव ने कहा, “शरीर में नौ रस होते हैं, लेकिन सबसे अहम रस हास्य है।”“
उन्होंने जोर देकर कहा कि हास्य प्रेम को जन्म देता है, ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है और जिंदगी में सकारात्मकता भरता है। “सांस लेने के बाद अगर कोई रस सबसे ज्यादा जरूरी है, तो वह हास्य है,” राजपाल ने कहा।
‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे एक नए अवतार में
‘बेबी जॉन’ फिल्म में राजपाल यादव एक हवलदार के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म एटली के प्रोडक्शन के तहत बनी है और एक्शन व थ्रिल से भरपूर बताई जा रही है। वरुण धवन के साथ राजपाल की जुगलबंदी देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
राजपाल यादव का फिल्मी सफर
‘चुपके चुपके’, ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से राजपाल यादव ने अपने कॉमिक अंदाज में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनका मानना है कि अच्छे हास्य कलाकार में गहरी संवेदनशीलता और दुनिया को सकारात्मक नजरिए से देखने की कला होनी चाहिए।
