अखिलेश यादव ने कहा — नेताजी और समाजवादी पार्टी ने हमेशा वंचितों-शोषितों को दिया सम्मान, कांशीराम को सांसद बनने में भी मिला नेताजी का सहयोग
🎙️NEWS SCRIPT (Full Report):
लखनऊ से बड़ी राजनीतिक खबर!
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ने हमेशा वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों को राजनीतिक सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया है।
“कांशीराम को सांसद बनाने में नेताजी का था बड़ा योगदान — अखिलेश यादव का खुलासा!”
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि समाजवादी आंदोलन की सोच और नीति हमेशा समानता, सामाजिक न्याय और सम्मान पर आधारित रही है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी और नेताजी ने हर उस व्यक्ति का साथ दिया, जो समाज में न्याय और बराबरी की लड़ाई लड़ रहा था।
उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी को इटावा से सांसद बनने में नेताजी और समाजवादी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह समाजवादी विचारधारा की उस परंपरा को दर्शाता है, जो सत्ता नहीं, समाज की सेवा को सर्वोपरि मानती है।
अखिलेश यादव ने नेताजी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आज भी वंचितों और शोषितों की आवाज़ बनने का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
